7 महिनों से बेघर हुये चरान खड्ड बस्ती के बाशिंदों ने राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग को भेजा ज्ञापन

दिनांक 17 जनवरी 2017, धर्मशाला

आज से ठीक 7 माह पहले 16-17 जून 2016, धर्मशाला नगर निगम ने 35 सालों से चरान खड्ड बस्ती में रह रहे 290 परिवारों को उजाड़ दिया था। चरान खड्ड बस्ती पूनर्वास समिति ने अपनी समस्याओं के निदान के लिये स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार से बार-बार मदद की राह देखी। लेकिन शासन व प्रदेश सरकार की निष्क्रियता को देखते हुये। चरान खड्ड बस्ती पूनर्वास समिति ने अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग को दिनांक 3 जनवरी 2016 को भेजा था। जिसमें समिति ने मुख्यत: आयोग से प्रदेश सरकार को चरान खड्ड से उजाड़े गये परिवारों के तुरंत पूनर्वास के लिये निर्देश देने व मुख्यधारा से जोड़ने वाली नीतियों से वोटर पहचान पत्र व पीडीएस प्रणाली से जोड़ने के लिये राशन कार्ड मुहया करवाने की मांग उठायी। समिति ने अपने अधिकारों के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी अपनी याचिका दायर की है। मानवाधिकार आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से इस मामले में जवाब मांगा है जो अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा आयोग को नहीं भेजा गया है।

ज्ञापन राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग

Post Author: Admin