मुआयना रिपोर्ट: कंसल बिल्डिंग सोल्युशन (प) लिमिटेड,पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र

मुआयना रिपोर्ट: पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र

फैक्ट्री के बारे में

कंसल बिल्डिंग सोल्युशन (प) लिमिटेड, कुण्डियों अजीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में बाता नदी व अबी नदी, चौड़ी खाल (बरसाती नाले) के किनारे आटोक्लेवड सेलुलर कांक्रिट ब्लाक बनाने की फैक्ट्री का काम चल रहा है। फैक्ट्री के लिये आवंटित 54-21 बिघा उन्न्त कृषि की भूमि है जिसका अधिकतर भाग सरकार द्वारा भूमिहीन लोगों को दी गई भूमि है तथा यह फैक्ट्री आबादी वाले क्षेत्र में लगायी जा रही है। यहां के बाशिंदों का मुख्य आजीविका का स्त्रोत कृषि है।

मुख्य तिथियां

  1. 24/08/2011:  एकल खिड़की मंजूरी एजेन्सी, काला अम्ब, जिला सिरमौर के द्वारा इनकी 54वीं बैठक में मंजूरी
  2. 11/11/2011: ग्राम पंचायत द्वारा एन ओ सी जारी कि गयी
  3. 27/10/2013: ग्राम सभा बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा दी गई एनओसी को रद्द किया गया

स्थानीय लोगों द्वारा उठाये मुख्य मुद्दे

  1. एन ओ सी : हिमाचल प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने इस फैक्ट्री को लापरवाही से एन ओ सी जारी की गई है क्योंकि किसी भी औद्दोगिक इकाई की किसी प्राथमिक पाठशाला, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र या किसी धार्मिक स्थल से कम से कम 500 मीटर दूरी होनी चाहिये परन्तु इस फैक्ट्री से मात्र 200 मीटर पर प्राथमिक पाठशाला, कुण्डियो और 250 मीटर पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, कुण्डियो है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा दी गई एन ओ सी में ग्रामिणों से पंचायत प्रतिनिधियों ने परार्मश नहीं करके स्वंय ही बिना किसी अनापत्ति के एन ओ सी जारी कर दी।
  2. भूमि संबन्धित : फैक्ट्री को आवंटित 54-21 बिघा उन्न्त कृषि की भूमि है जिसमें धान व गन्ने की खेती की जाती थी। जिसका अधिकतर भाग सरकार द्वारा भूमिहीन लोगों को दी गई भूमि है। बंगाला बस्ती ( फैक्ट्री के निकट) में रहने वाली दलित महिला, गटोलिया, ने बताया की सरकार द्वारा दी गई भूमि से फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा 1बिघा 6बिस्वा भूमि धोखे से ले ली लेकिन आज तक मुआवजा नहीं दिया।
  3. प्राकृतिक निकासी में अवरोध : प्रति वर्ष मानसून के समय यह क्षेत्र बरसात के पानी से प्रभावित होता है लेकिन कुदरती निकासी व्यवस्था-अन्य नालों से पानी बाता नदी में चला जाया करता था परन्तु जून 2013 में हूई बरसात से नालों (अबी नदी, चौड़ी खाल नाला) का पानी फैक्ट्री की दिवारों के बनने से दांयी तरफ के कुण्डियों गांव में भरता गया। जब फैक्ट्री की दिवारें टुटी तो इन नालों का पानी व साथ ही साथ फैक्ट्री के बांये तरह बहने वाली खारा नदी का पानी फैक्ट्री के बांये तरफ बंगाला बस्ती में घुस गया। जिससे बंगाला बस्ती के लोगों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
  4. अतिक्रमण : स्थानीय लोगों ने बताया की फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा लोक निर्माण विभाग पुल, अजीवाला के नीचे से अवैध रुप से पुस्ते (दीवार) का निर्माण कार्य भी किया गया पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन में इस मुद्दे को उठा कर काम बन्द करवाया। परन्तु फिर भी फैक्ट्री प्रबन्धन ने अवैध रुप से अपनी सुरक्षा के लिये खारा नदी के बीच में पुस्ते का निर्माण करवाया है।
  5. ध्वनि प्रदुषण व वायु प्रदुषण : अख्तर अली, कुन्डियों निवासी ने बताया की कभी-कभी रात में फैक्ट्री को बिना आज्ञा के चलाया भी गया है जिससे गांव में मशीनों के चलने से ध्वनि प्रदुषण हुआ है। साथ ही फैक्ट्री से मात्र 200 मीटर पर प्राथमिक पाठशाला, कुण्डियो और 250 मीटर पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, कुण्डियो है। जो आने वाले समय में फैक्ट्री से होने वाले ध्वनि प्रदुषण से सीधे प्रभावित होयेंगे। तथा साथ ही फैक्ट्री के चलने से निकलने वाले धुएं से होने वाला वायु प्रदुषण भी आबादी के स्वास्थय व फैक्ट्री के पास के खेतों में रोगों को बढावा देगा।

प्रभावितों द्वारा उठाये गये कदम :

स्थानीय ग्रामिणों द्वारा लगातार फैक्ट्री के विरोध व फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा किये गये अवैध कार्यों व लापरवाही की शिकायत लगातार सरकार व प्रशासन के सामने उठायी हैं जिसमें कई पत्र मुख्यमंत्री, स्थानीय जिलाधीश, स्थानीय सब डिविज़नल आफ़िसर, तहसीलदार, पुलिस इंचार्ज, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड प्रशासनिक अधिकारियों को लिखें। लेकिन फिर भी फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा अनियमितताएँ जारी है। साथ ही ग्रामीणों ने सभी गम्भीर समस्याओं को देखते हुये ग्राम सभा में 27/10/2013 को ग्राम पंचायत से दी गयी एन ओ सी को रद्द किया गया। फैक्ट्री प्रबन्धन को काम बन्द करने के लिये ग्राम सभा ने नोटिस भी दिये लेकिन आज भी काम जारी है।

उपलब्ध दस्तावेज

  1. दिनांक 3/12/2012 : पुलिस चौकी इंचार्ज माजरा : 30/9/2012 को हुये शर्तों का कंसल बिल्डिंग सोलुयशन के मालिक द्वारा उल्लंघन करने के विषय में पत्र
  2.  दिनांक 5/7/2012: जिलाधीश नाहन जिला सिरमौर: कंसल बिल्डिंग सोलुयशन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु एंव उसके द्वारा अवैध रुप से चारदीवारी के निर्माण को अति शीघ्र बंद करवाने हेतु पत्र
  3. दिनांक 10/10/2011: ग्राम पंचायत कुण्डियों बैठक: ग्राम पंचायत द्वारा एनओसी दिये जाने की कार्यवाहि रजिस्टर की छायाप्रति
  4.  दिनांक 9/12/2012: ग्राम पंचायत कुण्डियों बैठक: ग्राम पंचायत द्वारा फैक्ट्री के कार्य पर रोक लगाने पर प्रस्ताव पास किया गया
  5. दिनांक 25/12/2012: ग्राम कुण्डियों के ग्रामीणों की जुमला बैठक : बैठक में फैक्ट्री प्रबन्धक और ग्रामीणों के बीच समझौते में फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा 2नालों क निर्माण करवाने के लिया बोला गया।
  6. दिनांक 10/7/2012: एस डी एम : कंसल बिल्डिंग सोलुयशन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु एंव उसके द्वारा अवैध रुप से चारदीवारी के निर्माण को अति शीघ्र बंद करवाने हेतु पत्र
  7. दिनांक 29/10/2012: तहसीलदार: नालों के बारे में जानकारी हेतु पत्र
  8. दिनांक 11/12/2012: एस डी एम : कंसल बिल्डिंग सोलुयशन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु एंव उसके द्वारा अवैध रुप से चारदीवारी के निर्माण को अति शीघ्र बंद करवाने हेतु पत्र
  9. दिनांक 11/12/2012: अधिशासी अभियन्ता, प्रदुषण कन्ट्रोल बोर्ड, पांवटा साहिब: कंसल बिल्डिंग सोलुयशन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु एंव उसके द्वारा अवैध रुप से चारदीवारी के निर्माण को अति शीघ्र बंद करवाने हेतु पत्र
  10. दिनांक 23/7/2013: ग्राम सभा बैठक : कंसल बिल्डिंग सोलुयशन द्वारा प्रदुषण फैलने पर विचार
  11. दिनांक 10/1/2013: ग्राम सभा बैठक: ग्रामवासी कुण्डियों के बीच बरसाती नालों के पानी के निकासी हेतु नालो के निर्माण पर चर्चा हुई
  12. दिनांक 9/5/2013: सब डिविज़नल आफिसर का फैक्ट्री द्वारा अवैध  खनन के सन्दर्भ में डिविज़नल फ़ारेस्ट आफ़िसर को पत्र
  13. दिनांक 25/4/2013: ग्राम सभा बैठक : कंसल बिल्डिंग सोलुयशन द्वारा ग्राम पंचायत के नोटिसों के अवेहलना की जाने पर चर्चा
  14. दिनांक 27/10/2013 : ग्राम सभा बैठक : ग्राम सभा द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा दी गई एनओसी को रद्द किया गया। प्रस्ताव की छायाप्रति
  15. दिनांक 5/1/214: ग्राम सभा बैठक: एन ओ सी रद्द करने के बावजूद फैक्ट्री का निर्माण कार्य चलने पर चर्चा
  16. प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  17. तहसीलदार द्वारा फैक्ट्री को आवंटित भूमि की जानकारी

Post Author: Admin