प्रसिक्षण शिविर मे फिर एफ़आरए जल्द लागू करने की उठी मांग – केलंग ,लाहोल

ग्राम पंचायत केलांग और जिला परिषद वार्ड केलांग की तरफ से जिले के लोगों के लिए आयोजित दो दिवसीय एफ आर ऐ 2006 कानून पर जिसमे हिमधरा पर्यावरण समूह के सदस्य प्रकाश भंडारी और हिमशी सिंह ने एफ़आरए प्रशिक्षण शिविर मे लोगों को एफ आर ऐ के दावे फॉर्म की कमियों को पूरा कर लोगों की मदद की ओर विभिन्न पंचायत से पहुँचे लोगों ने अपने व्यक्तिगत फॉर्म भरे l’

इस दो दिवसीय एफ़आरए प्रशिक्षण से पता चलता है के लोगो के बीच मे वन अधिकार कानून को ले केर प्रशासन के द्वारा जो प्रशिक्षण होना था वो न के बराबर दिखाई देता है जिसमे की लोगो को अपने दावे फोरम भरने मे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ओर साथ ही साथ एफ़आरए की जानकारी का भी अभाव दिखाई देता है

“जिला परिषद दस्य कुंगा बोध ने बताया कि इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिले के विभिन्न लोगों को मदद हुई है l सब डिविजन कमेटी ने अपनी बैठक मे छोटी छोटी कमियां निकाल कर फ़ाइल वापिस की उन कमियों को भी इस प्रशिक्षण से पुरी की गयी l “

इस मौके पर एफ आर ऐ ऐक्टिविस्ट रिगजिन हायरपा , केलांग प्रधान सोनम जांगपो, यूरनाथ प्रधान विजय आनंद,  कोलोंग प्रधान मेनतोक , बी डी सी सदस्य भावना, बी डी सी सदस्य दिलीप, बी डी सी सदस्य केसंग, कारदंग प्रधान टशी अंगमो, बारबोग प्रधान शांति ने हिमधरा पर्यावरण समुह का आभार जताया ।

News coverage

News mission

गरजा पति न्यूज़

Post Author: Admin